• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन के साथ करें, एक सार्थक कल की शुरुवात:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन के साथ करें एक सार्थक कल की शुरुवात: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सार्थक कल की शुरुआत परिवार नियोजन के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य के तहत एक विशाल रैली निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर अधीक्षक डॉक्टर वैभव पुरोहित एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंबरीश खरे द्वारा रवाना किया गया नगर भ्रमण के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर रैली का समापन किया गया इस दौरान विजय गुप्ता आरबी खरे प्रवीण द्विवेदी आशीष कुमार अनिता कुमारी हीरालाल संध्या गौतम आदि उपस्थित रहे इसके बाद सभी को संबोधित करते हुए डॉ वैभव पुरोहित कि परिवार नियोजन से छोटा परिवार ही आने वाले अच्छे कल की शुरुआत है इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है डॉ वैभव ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमरीश खरे ने कहा कि सभी एएनएम वह आशा बहू मिलकर परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं एवं ग्रामीणों को जागरूक करें इस दौरान सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in