• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रशासन के दबाव से नाराज ग्रामीणों ने काटा हंगामाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

प्रशासन के दबाव से नाराज ग्रामीणों का हंगामाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव में अवैध खनन की बालू से भरे टै्रक्टर ट्राली निकलने को लेकर हुए बवाल के बाद एसडीएम के वाहन चालक ने चार ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दे थी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील पहुंच मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
राठ कोतवाली के नोहाई गांव में बीते एक जुलाई की रात अवैध खनन की बालू से भरे टै्रक्टर निकलने पर जमकर बवाल हुआ था। मौके पर पहुचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया था। मंगलवार को तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन की बालू से भरे टै्रक्टर गांव के बीच से निकलने पर सड़कें ध्वस्त हो रहीं थीं। ग्रामीणों ने एक जुलाई की रात गांव से गुजर रहे टै्रक्टरों को पकड़ कर स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने खनन माफियाओं से समझौता कराने का प्रयास किया। इसी समय एसडीएम के ड्राइवर ब्रजेश ने खनन माफियाओं की मिली भगत से साक्ष्य मिटाने के लिये मौरंग से भरी टै्रक्टर ट्रालियों को खाली करने लगा। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उसने ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप जड़ते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी। जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में ग्रामीणां ने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।

Jhansidarshan.in