• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हार जीत की बाजी लगाते पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को दबोचा:रिपोर्ट-यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

समथर (झांसी ):-समथर थाना क्षेत्र के ग्राम दतावली में हार जीत की बाजी लगाते हुए 7 लोगों को पकड़ा जिनके पास से ₹3000 फरसे और जामा तलाशी में ₹2000 पाए गए

पूरा मामला

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम दतावली में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं जुआ खेल रहे हैं SI सुबोध कुमार सिंह के द्वारा घेराबंदी करके जुआरियों को जुआ में से 7लोगों को पकड़ लिया है पकड़ने वालो के द्वारा बताए गए नाम इस प्रकार हैं शेरसिंह
हीरालाल
आशीष
नारायणदास
संजीव
टीकाराम
दया

यह बरामद किया गया था और यह हुई कार्यवाही

si सुबोध सिंह के द्वारा बताया गया है जुए में पकड़े गए लोगों के पास से फड़ के पास से 3 हजार रूपये बरामदगी व जामा तलाशी में ₹2000 पाए गए इन सभी जुआरियो के ऊपर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है

रिपोर्ट यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in