ककरबई गरौठा झांसी
पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
ककरबई थाना अंतर्गत ग्राम सिया में नेहा बरार पत्नी दीपक उम्र लगभग 21 वर्ष ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतका की शादी के अभी एक ही वर्ष हुआ था लेकिन पति पत्नी की आपस में नहीं बनती थी दोनों में अक्सर विवाद एक झगड़ा होता रहता था रोज रोज के झगड़े से व पति की प्रताड़ना से तंग आकर नेहा ने शनिवार की रात को अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पाकर ककरवई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतका के भाई कमलेश पुत्र किशोरी लाल निवासी करगुआं थाना गुरसराय ने ककरवई थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी बहन के ससुराल वाले अक्सर दहेज की मांग किया करते थे व दहेज में एक लाख रूये नगद तथा मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे उस को प्रताड़ित करते थे दहेज की मांग पूरी न होने पर शनिवार की रात बहन के ससुराल वालों ने एक राय होकर उसके शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा कर उसकी हत्या कर दी कमलेश के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मृतका के पति दीपक ससुर घससू सास भुअन व ननंद आरती के विरुद्ध धारा 498 ए ,304 बी एव 3/4 दहेज एक्ट अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया रिपोर्ट
मुबीन खान गरौठा