• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्यूबवेल की मोटर फुक जाने के कारण नगर में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

ट्यूबवेल की मोटर फुक जाने के कारण नगर में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा कस्बा में ट्यूबवेल की मोटर फुक जाने से नगर में पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है इस गर्मी के मौसम में लोगों को साईंकिलो और मोटरसाइकिल से पानी भरना पड़ रहा है क्योंकि गरौठा में पानी का एक ही सहारा है ककरबई रोड पर स्थित ट्यूबवेल जिससे पूरे नगर में पानी की सप्लाई की जाती है आज सुबह उसी ट्यूबवेल की मोटर फुक जाने के कारण नगर वासियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है सोए हुये जलकल विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द इस इस भीषण समस्या का समाधान करे जिससे नगर के लोगों को तत्काल पानी उपलब्ध हो सके और ट्यूबेल पर एक मोटर सही अवस्था में रखी जानी चाहिए जिससे तत्काल मोटर को बदला जा सके और नगर वासियों को पानी की आपूर्ति जल्द चालू हो सके क्योंकि नगर में इसके अलावा पानी की दूसरी कोई व्यवस्था ही नहीं है और न ही इतने हेडपंप हैं कि वह लोगों की प्यास बुझा सके

रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in