मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र से बड़ी खबर खनिज विभाग एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रैकवार
तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र से बड़ी खबर खनिज विभाग एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप अभी तक कुल 35 गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है अभी भी बालू का अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों की धरपकड़ की जा रही है वहीं खनन माफियाओं का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग सूचना देने वाले वाहनों की भी तलाश की जा रही है कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के वाहन पकड़े गए ट्रकों को छुड़वाने के लिए चक्कर काटते हुए झांसी दर्शन न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गए प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी नहीं चल सकी ट्रैकों पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी खनिज विभाग के निरीक्षक राजाराम चौहान द्वारा दी गई
रिपोर्ट
अमित समेले