• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गरौठा झांसी घनघोर बादल होने के बाद भी रूठे इंद्रदेव नहीं बरस रहा है पानी लोगों में बड़ी भारी बेचैनी:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी घनघोर बादल होने के बाद भी रूठे इंद्रदेव नहीं बरस रहा है पानी लोगों में बड़ी भारी बेचैनी

झांसीl  एक बार फ़िर से बुन्देलखंड में बन रहे हैं सूखे जैसे हालात l भीषण गर्मी में आमजनजीवन पशु पक्षी इस भीषण गर्मी में अकुला रहे है लेकिन गर्मी के तल्ख तेवर कम होने का नाम ही नहीं ले रहे । मानसून के आने के बाद भी वर्षा न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई है किसान मौसम को देखकर काफी परेशान हैं क्योंकि कुछ किसानों ने मूंगफली बगैरा की फसल बो दी थी लेकिन पानी ना बरसने के कारण फसल नहीं जम सकी जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं l मौसम को देख कर तो ऐसा लग रहा है जैसे कि अप्रैल-मई चल रहा हो इतनी भीषण गर्मी मैं बादल तो हो जाते हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही हे जिससे जल स्तर नीचे खिसकने लगा है l जिससे हैंडपंपों व ट्यूबवेलो में पानी का स्तर काफी कम हो गया है वहीं आसपास के तालाब और नदियां सूखने लगे हैं जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो क्या होगा यह सिर्फ किसानों की समस्या ही नहीं हे इंसानों पशु-पक्षियों को पानी की सख्त जरूरत है अगर बारिश न होगी तो पीने के लिए पानी भी ना होगा पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी सूखे की भयावह स्थिति से रूबरू होना पढ़ सकता है किसान अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लगातार चार साल से बुंदेलखंड के किसानं सूखे की मार झेल रहे हैं जिस कारण काफी किसान परिवार सहित रोजगार की तलाश में शहरों का पलायन कर रहे हैं यह एक बड़ी चिंता का विषय है रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा l

 

Jhansidarshan.in