यह स्कूल बना कमाई का साधन, 400 दो तभी TC कटेगी,पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से मांगा न्याय:रि.मुबीन खान
प्राइवेट स्कूल की मनमानी के चलते उप जिलाधिकारी गरौठा से की न्याय की गुहार उप जिलाधिकारी ने दिया न्याय का भरोसा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी l गरौठा l स्कूल प्रशासन के रवैए के चलते आज पीड़ित ने उप जिलाधिकारी गरौठा से की कार्यवाही की मांग l प्रार्थी कृष्ण कुमार पुत्र बृजलाल निवासी पटेल नगर गरौठा ने उप जिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि, उसके पुत्र या पुत्री गरौठा के जय हिंद मिशन स्कूल में पढ़ते थे जब प्रार्थी आज सुबह दोनों बच्चों की टीसी कटवाने स्कूल गया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने चार सौ रुपए पुत्र के व चार सौ रूपये पुत्री के टीसी कटवाने के मांगे l प्रताप प्रार्थी ने रुपए देने में असमर्थता जताई तो प्रिंसिपल ने प्रार्थी को बिना रुपए के टीसी देने से साफ इनकार कर दिया l जबकि शासन की मंशा के अनुसार कहीं पर भी रिश्वत व भ्रष्टाचार नहीं होगा l लेकिन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वही गरौठा उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि अभिभावकों से टीसी कटवाने के नाम पर नाजायज तरीके से पैसे मांगना या लेना शासन के विरुद्ध है l अगर इसकी जांच सही पाई जाती है तो स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l