पूँछ l झांसी 4 जुलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव मैं नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है l पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है l ग्राम सेसा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया की उसकी 15 वर्षीय पुत्री दोपहर के समय करीब लगभग 12:30 बजे बाहर शौच करने के लिए गई हुई थी की गांव का ही एक युवक बा उसके साथ दो अन्य युवक गाड़ी पर बिठा कर ले गए l युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया जिसकी हालत बिगड़ जाने पर युवकों ने उक्त बालिका को जालौन के कोच स्थित जैन हॉस्पिटल में भर्ती कराकर आरोपी भाग गए l पीड़ित बालिका के घर फोन पर बालिका के हालत की सूचना दी गई जिस पर उसके पिता व परिजन कोच जैन हॉस्पिटल पहुंचे उपचार के बाद पूँछ थाने लाया गया l जिसमें पीड़िता के साथ घटित घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को विस्तृत रूप से पुलिस को अवगत कराया है l समाचार लिखे जाने तक लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी वही देर रात्रि के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका था l पीड़िता से पूछताछ जारी थी l