पहले मारी गोली, फिर कुल्हाड़ी से काट कर पुत्र को उतारा मौत के घाटः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर को मामूली विवाद में उसके पिता ने पहले गोली मार दी। जान बचाकर भाग रहे पुत्र का पीछा करते हुए खेतों में कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। पुत्र की हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से भाग निकला।
मझगवां थाने के ग्राम गढ़हर निवासी लक्ष्मीप्रसाद पुत्र दृगपाल दिल्ली से मेहनत मजदूरी कर एक सप्ताह पूर्व वापस लौटा था। चिकासी थाने के टोला मौजा में अपने खेत में बने मकान में रह रहा था। जहां पर बुधवार सुबह उसके पिता ने उससे रूपयों की मांग की। लक्ष्मी ने बहन की शादी के लिये पैसे इकट्ठा करने की बात कहते हुए देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आक्रोशित पिता ने तमंचे से पुत्र को गोली मार दी। गोली लगने से लहुलुहान लक्ष्मी खेतों की ओर भागा। पीछे से पिता कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे भागा तथा करीब आधा किलोमीटर दूर खेतों में उसे कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की जानकारी होते ही मझगवां व चिकासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।