• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विद्युत विभाग की टीम ने दूरसंचार टावरों पर की छापेमारीःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

विद्युत विभाग की टीम ने दूरसंचार टावरों पर की छापेमारीः रिपोर्ट-नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर l जनपद के राठ क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने चार स्थानों पर छापेमारी की। जहां पर टावरों में बिजली की चोरी करते हुए पाया गया। जिस पर विभाग के जेई ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की तहरीर कोतवाली में दी।

विद्युत विभाग के जेई राजू प्रजापति ने बताया कि एक्सीएन सुमित व्यास के निर्देशन में गुरूवार को विभाग की टीम ने नगर के सिकन्दरपुरा मुहल्ला में एक प्राइवेट कंपनी के टावर पर छापेमारी की। जहां पर कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हुए पाया गया। इसी तरह करौंदी , स्यावरी, व इटौरा गांव में टावरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। टैक्नीशियन नीरज, गार्ड नंदराम, शैलेन्द्र, रविन्द्र सहित एक आज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इस अभियान में तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता बीके गंगवार, उपखण्ड अधिकारी सौरभ शाक्य, सहायक अभियंता मीटर निरंजन चोधरी, अवर अभियंता राजू प्रसाद, अवर अभियंता विष्णूकुमार सिंह, जेएमटी रामविलास, अशोक कुमार, ब्रज मोहन, इमामखान, आशीष सक्सेना, धन श्याम नन्ना सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Jhansidarshan.in

You missed