ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समथर( झांसी):- ग्राम दतावली कला में विगत दिनों एक महिला संदेह जनक स्थिति में जल जाने से गंभीर रूप से आग से झुलस गई थी, जिसे उपचार हेतु झांसी ले जाया गया था, वहां हालत में सुधार न होने पर उसके मायके पक्ष के लोग उसे ग्वालियर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, थाना समथर की ग्राम पुलिया निवासी सरजू प्रसाद कुशवाहा ने थाना समथर में तहरीर दी कि उन्होंने 10 -2- 2012 को अपनी पुत्री मायादेवी की शादी थाना समथर के ग्राम दतावली निवासी अर्जुन कुशवाहा के पुत्र माधव उर्फ मधु के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी हैसियत के अनुसार सोने चांदी के जेवरात घर गृहस्थी का सामान व रुपए आदि देकर शादी की थी, शादी के कुछ समय बाद उसकी पुत्री मायादेवी से अपने पिता से दो लाख रूपये लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। और मारपीट कर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया दिनांक 26- 6 -2018 को उसकी पुत्री माया देवी को जान से मारने की नियत से उसके पति माधव उर्फ मधु कुशवाहा अर्जुन कुशवाहा( ससुर) श्रीमती बती (सास) संजू कुशवाहा( जेठ) श्रीमती कुसुम( जेठानी) ने उस की मारपीट कर मिट्टी का तेल डालकर माया देवी को आग लगा दी, उक्त घटना की जानकारी होने पर वह उसे इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से झांसी ले गए, जहां हालत में सुधार न होने पर उसे ग्वालियर ले गए, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, मृतका अपने पीछे एक 3 वर्षीय पुत्र को छोड़ गई, स्थानीय पुलिस ने ससुराल पक्ष के उक्त लोगों के खिलाफ धारा 498 ए 304 बी 3/4 दहेज अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर मुलजिमों की धरपकड़ के लिए दतावली जाकर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी ! कार्यवाहक थाना प्रभारी सुबोध सिंह सेंगर ने बताया कि मुलजिम शीघ्र ही पकडे जाएंगे।
रिपोर्ट
यशपाल सिंह