बुंदेलखंड के कई गांव मोदी के हर गांव में बिजली पहुंचाने के दावे को दिखा रहे हैं आईना: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के समीपवर्ती ग्राम शाहजीरा आज भी पड़ा है अंधेरे में मोदी कहते हैं मैंने डिजिटल इंडिया बना दिया मोदी का सपना हर गांव में विद्युत लाइन हर जिले के गांव-गांव में विद्युत यानी बिजली होगी मोदी का सपना हर गांव में विद्युत लाइन हर जिले के गांव गांव में बिजली देश के प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं मैंने डिजिटल इंडिया बना दिया मोदी जी कहते हैं यह डिजिटल इंडिया युग योग का बुंदेलखंड है जहां आज भी कई गांवों में लालटेन युग मैं जी रहे हैं लोग जब कि हमारे देश के प्रधानमंत्री गांव गांव बिजली होने का दावा करते हैं आजादी के लगभग 70 साल बीत चुके हैं लेकिन बुंदेलखंड के इस गांव में बिजली का करंट अभी तक नहीं जोड़ा जिसके कारण लोग आज भी यहां अंधेरे में जीने को मजबूर हैं कुछ बनने की चाहत पाले हुए गांव के बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ते हैं माता-पिता से सवाल करते हैं गांव में कब बिजली आएगी झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में सा जेरा ग्राम पड़ता है इस गांव की आबादी लगभग 1500 सौ से 2000 तक है आजादी के लगभग 70 साल बीत चुके हैं लेकिन इस गांव में अभी तक लाइट नहीं पहुंची है यहां खंबे तो खड़े कर दिए गए हैं लेकिन उनमें अभी तक तार नहीं खींचे गए जिस कारण उन्हें अभी तक बिजली नहीं दौड़ पा रही है बिजली ना होने के कारण इन ग्रामों के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
रिपोर्ट
अमित समेले