• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों ने पार्टी मनाने के लिए दिया जानवर को जहर,पीड़ित की थानों में नहीं हो रही सुनवाई:रि:मुबीन खान

एक हफ्ते से परेशान ग्रामीण ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

झाँसी / गरौठा के समीपवर्ती ग्राम निमगहना में 23 जून 2018 को सुलेमान अपनी बकरियां गांव के ही अवध बिहारी राजपूत की बगिया के पास चरा रहा था l तभी सुलेमान पानी पीने के लिए पास के ही जुगराज के कुआं पर चला गया उसी समय अवध बिहारी राजपूत ने दो बकरा जिनकी उम्र 1 वर्ष कीमत लगभग बीस हजार रूपये थी पकड़ कर अपनी बगिया में ले गया तथा दोनों बकरों को यूरिया खाद खिलाकर मार डालने का प्रयास करने लगा l बकरों के चिल्लाने पर सुलेमान बकरो की तरफ भागा व अवध बिहारी से कहा कि मेरे बकरों को क्यों मार रहे हो तो अबधबिहारी ने कहा कि साले आज पार्टी होना है इसलिए मार डाले अगर किसी से कहा तो तुझे भी जान से मार देंगे l सुलेमान में इसकी सूचना मोबाइल से डायल हंड्रेड पुलिस को दी व घर पर भी फोन करके सूचना दी और ग्राम प्रधान को भी बताया तब सुलेमान के घर वालों और ग्राम प्रधान ने जाकर देखा तो दोनों बकरा मरे पड़े थे l बाद में डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर आई तो सुलेमान व अवधबिहारी को गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई और थोड़ी देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया l वहीं थाना गरौठा में रिपोर्ट लिखाने हेतु सुलेमान के पिता मुन्ना खा गये लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई l प्रार्थी ने सरकारी पशु चिकित्सालय गरौठा में बकरों का पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बकरो की मौत का कारण जहर बताया था l प्रार्थी दर दर भटक रहा है उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है l आज प्रार्थी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा से न्याय की गुहार लगाई l

Jhansidarshan.in