झांसी l मऊरानीपुर न्यूज़ दलालों की सक्रियता के चलते महिला के खाते से निकाला पैसा मऊरानीपुर न्यूज़ रानीपुर स्टेट बैंक का मामला रानीपुर स्टेट बैंक से केसीसी का पैसा श्रण मोचन योजना के तहत माफ होने के बावजूद शाखा प्रबंधक के दलालों द्वारा सांठगांठ करके एक विधवा महिला के खाते से मात्र ₹15000 रुपए जमा किए गए और ₹62000 निकाले का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की जानकारी के अनुसार ग्राम उल्दन निवासी गुड्डू देवी पत्नी स्वर्गीय धनसिंग सहारिया ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पति पत्नी के संयुक्त रुप से बने केसीसी भारतीय स्टेट बैंक रानीपुर का खाता जिसमें केसीसी बना हुआ था धन सिंह का देहांत हो जाने के बाद सरकार द्वारा चलाई गई श्रण मोचन योजना में इसका ऋण माफ कर दी कर दिया गया लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक ग्राम नवादा निवासी एक दलाल ने शाखा प्रबंधक से सांठगांठ करके उसके खाते में ₹15000 दर्शाए गए हैं और ₹62000 निकाल लिए गए जबकि उक्त महिला ने दलाल के माध्यम से ₹25000 नगद दिए थे पत्र में बताया गया कि विधवा अनपढ़ है जिसके साथ धोखाधड़ी की गई है जिसकी जांच कर संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है l