मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
शादी में रिश्तेदार के यहां शामिल होने जा रहे चचेरे भाइयों का आखरी सफ़र दोपहर आज दोपहर के समय जब खजुराहो राजमार्ग पर कि ग्राम भादरवारा के पास मिनी ट्रक के टायर फटने से मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे बाइक सवारों से भिड़ंत हो गई बसंत के बाद ट्रक पलट गया बाइक सवार एक ने वही मौके पर दम तोड़ दिया और दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया परिजनों को खबर लगने पर जैसे ही रिश्तेदार व परिजन आइए और कोहराम मच गया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमरपुरा निवासी ब्लॉक बँगरा थाना उल्दन निवासी महेंद्र पाल 50 वर्ष पुत्र गोविंद सिंह अपने चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे संजय सिंह 40 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह के साथ रिश्तेदार के यहां मध्य प्रदेश की किसी ग्राम में जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ग्राम भदरवारा मार्ग के पास क्रॉस करना चाहा तभी सामने से खच्चर भरकर आ रहे मऊरानीपुर की ओर जा रहे डीसीएम क्रमांक यूपी 70 डी़ टी़ 30 40 कर दया पाया टायर फटने से अचानक तेज आवाज सात तेज आवाज के साथ फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंदा हुआ पलट गया जिससे बाइक सवार संजय सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और वही लड़खड़ाती सांसों के साथ अस्पताल लाए गए महेंद्र पाल पुत्र गोविंद सिंह न्यू उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट अमित समेले