गरौठा झांसी
शासन द्वारा लगवाए गए स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के अधफटे बैनर मुंह चिढ़ाते हुए
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
नगर पंचायत गरौठा के सामने स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छ सर्वेक्षण के बैनर लगभग 1 माह पहले फट गए थे बही बैनर आज तक ऐसे ही अधफटे लटके हुए हैं नगर पंचायत के सामने लगे होने के बावजूद भी नगर पंचायत गरौठा अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है कि इन बैनरों को सही सलामत फिर से लगा दें जबकि एक बैनर काफी सही है लेकिन वह आधा लटका हुआ है फिर भी नगर पंचायत कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं यही बैनर शासन ने कई हजार रुपए खर्च कर लगवाए थे फिर भी यह बैनर अपनी दुर्दशा पर आधे लटके हुए हैं नगर पंचायत में इतने कर्मचारियों के होते हुए भी आखिर इन्हें सही क्यों नहीं किया जा रहा है वही इन बैनरों को शासन द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद लगवाए जाते हैं वही इन बैनरों में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं फिर भी नगर पंचायत के कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया के चलते इन्हें सही नहीं किया गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट