• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सफाई होने के बावजूद भी नहीं दूर हो रही गंदगी की समस्या हर जगह लगे हुए हैं कूड़े के ढेर व सड़को पर नालियों का पानी:रि.मुबीन खान

सफाई होने के बावजूद भी नहीं दूर हो रही गंदगी की समस्या हर जगह लगे हुए हैं कूड़े के ढेर व सड़को पर नालियों का पानी:रि.मुबीन खान

झाँसी l गरौठा नगर पंचायत मैं कई जगह लगे हुए हैं गंदगी के ढेर व सड़कों पर बहता नालियों का पानी l कहने को तो स्वच्छ भारत और स्वच्छ मिशन चल रहा है लेकिन गरौठा नगर पंचायत में सही रुप से सफाई ना होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं l जिससे गंदगी से उठने वाली बदबू से नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है l नगर पंचायत गरौठा के सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई करने के बात भी नहीं होता समस्या का समाधान क्योंकि नगर के कुछ लोग फिर उसी जगह पर कूड़े कचरे के ढेर लगा देते हैं l जैसे कि प्राइमरी स्कूल नगर पंचायत के बगल में खुद गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिनकी सफाई ना होने के कारण बीमारियां फैलने का डर बना रहता है l सफाई कर्मियों द्वारा सफाई तो की जाती है लेकिन मोहल्ले वाले फिर से उसी जगह पर कूड़ा कचरा राख व घर का खराब टूटा फूटा सामान आदि डाल देते हैं l जिससे सफाई होने के बाद एक-दो दिन बाद फिर से गंदगी के ढेर लग जाते हैं वही नगर पंचायत गरौठा में स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत नगर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने की बात कही जाती है l लेकिन फिर भी पूरे नगर में सभी को सफाई के नाम पर गुमराह किया जा रहा है वहीं पर गांधीनगर मोहल्ले की सड़कें ऐसी है जिससे नालियों का पानी सड़क पर बहता रहता है, जिससे वहां से निकलने वाले नागरिकों को होती है काफी परेशानी l

Jhansidarshan.in