• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सर्वेक्षण 2018 में उo प्रo व 587 शहरों में तीसरे स्थान व 6 राज्यों के 1008 शहरों में 25 वें स्थान पर आया, एरच नगर पंचायत:रिपोर्ट-रमाकान्त सोनी

सर्वेक्षण 2 2018 में उo प्रo व 587 शहरों में तीसरे स्थान व 6 राज्यों के 1008 शहरों में 25 वें स्थान पर आया, एरच नगर पंचायत:रिपोर्ट-रमाकान्त सोनी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
एरच / झांसी – स्वच्छता को लेकर देश में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पाॅच जोन बनाए गये। जिसमें नार्थ जोन में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के 1008 शहर शामिल हैं। जिसमें नगर पंचायत एरच को 25 वाॅ नंबर हासिल हुआ है, वहींं उत्तर प्रदेश के 587 शहरों में एरच तीसरे नंबर पर रहा। नगर पंचायत एरच के अध्यक्ष महेश यादव मुखिया ने देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोटि-कोटि प्रशंसा की। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में सहयोग करने के लिए शहर/नगरवासियों के साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं समस्त पार्षदों का आभार प्रकट किया। एक लाख से कम आबादी वाले नोर्थ जोन के 1008 शहरों में 25 वां स्थान हासिल करना, वहीं उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करना अपने आप में गौरव की बात है। इस प्रतियोगिता के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव मुखिया एवं अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता वरिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र कुमार वाजपेयी के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की गई। नगर पंचायत ने इस बार घर-घर कचड़ा संग्रहण करने के लिए जो वाहन रिक्सा कूड़ा गाड़ी तैनात किए थे। उन रिक्सो में सूखा और गीला अलग-अलग कूड़ा कचड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा नगर पंचायत के द्वारा सार्वजनिक स्थानों जैसे- मार्केट, बस स्टैंड, नगर की प्रमुख चौराहे आदि अन्य स्थानों पर डस्टबिन रखवाये गए थे, तथा प्रत्येक वार्डों के घर घर में एवं मार्केट व्यवसायिक के दुकानदारों को नि:शुल्क डस्टबिन का वितरण कराया गया था। आम जनता को जागरूक करने के लिए दीवाल लेखन के साथ-साथ स्वच्छता वाहन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया था। स्कूलों में स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थी। स्वच्छता में अच्छा काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक धर्मेंद्र कुमार बाजपेई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एसबीएम) महेश प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित बिंदुआ एवं अन्य कर्मचारियों सहित समस्त पार्षद गणों एवं सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव मुखिया के नेतृत्व में दिन-रात कड़ी मेहनत कि उसी का परिणाम यह है कि नगर पंचायत एरच को नॉर्थ जाॅन में 25 वा स्थान एवं उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ।
पत्रकार वार्ता – इस मौके पर नगर पंचायत के स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि वर्तमान में एरच नगर के 4 वार्डों में 5-5 सीटर 4 सामुदायिक शौचालय सुचारु रूप से निशुल्क संचालित है, एवं नगर पंचायत में दो आठ-आठ सीटर मोबाइल शौचालय उपलब्ध है, जिनका नगर निवासियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है, नगर पंचायत के मुहल्ला कृष्ण नगर में डिकौली बाईपास रोड पर 10 सीटर एवं मुहल्ला रामगंज में नहर कोठी के पास 5 सीटर, मुहल्ला रामगंज में हम्मीर सिंह के मकान के पास पाॅच सीटर शौचालय बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में नगर के 8 वार्ड ओडीएफ हो चुके हैं एवं दो बार्डो को माह अगस्त 2018 तक नगर वासियों के सहयोग से ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त करने) का अथक प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नगर वासियों के द्वारा नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया रखा गया। जिससे नगर पंचायत को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। उसके लिए मैं नगर की जनता का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। पत्रकार वार्ता – इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव मुखिया द्वारा बताया गया कि नगर को ओडीएफ करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा 679 लोगों को शौचालय हेतु पात्र किया गया है। जिसमें प्रथम किस्त की धनराशि चार हजार रू 402 लोगों को दी गई है, एवं जिन लोगों के द्वारा शौचालय बनवा लिया गया है। ऐसे 175 लोगों को द्वितीय किस्त की धनराशि 4 हजार रुपये दे दिए गए हैं, एवं नगर वासियों से नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। पत्रकार वार्ता – इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में जो सफलता प्राप्त हुई है, नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों एवं सफाई नायक के द्वारा की गई, दिन रात की कड़ी मेहनत का परिणाम है, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 नगर पंचायत का सहयोग करने के लिए एरच नगर वासियों का आभार प्रकट किया। झांसी दर्शन न्यूज के एरच से रमाकान्त सोनी की रिपोर्ट
Jhansidarshan.in