ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
मोंठ/झांसी – थाना मोंठ इलाके के स्थानीय विवाह घर में एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें विवाह के दौरान कुछ लोगों में आपस में कहा सुनी हो गई, मामला बढ़ते देख किसी ने उक्त पूरे मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दे दी, सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन जरा दबंगई तो देखिए इनकी पुलिस से भी हाथापाई कर दी।
मामला झांसी जिले के थाना मोठ क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह के दौरान एक स्थानीय विवाह घर में शादी का माहौल चल रहा था, वही विवाह घर के बाहर एक युवक की कहासुनी होने लगी, जिसका मामला बढ़ते देख किसी ने उक्त पूरे मामले की सूचना संवंधित थाने की पुलिस को दे दी, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, क्योंकि कहते है सत्ता का जादू सर चढ़कर बोलता है या फिर बातों को भले आप माने या न माने लेकिन इन बातों से हम नहीं मुकर सकते कहीं न कहीं इस वक्त सत्ता पक्ष के विधायक राजपूत है, और उसी का असर है कि पहले जनता, पत्रकार और अब कानून के रखवालों को भी निशाना बनाया जाने लगा है, अब तो प्रदेश का भगवान हीं मालिक है, अब देखना है होगा कि पुलिस ने दबंग आरोपी को पकड़ तो लिया है, कानून के रखबालों के साथ हाथापाई करने वाले dabangg के खिलाफ पुलिस कोई कारवाई भी कर पाएगी, या फिर कोई सबक भी सिखा पाएगी, या फिर किसी पार्टी के नेता dabangg आरोपी को बचाने के लिए सिफारिश करने के सफेद नकाबपोश सामने आएंगे, फिलहाल में समाचार लिखे जाने तक मामला संगीन बना हुआ है, और इस पूरे मामले की पल पल की खबर जानने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन न्यूज़ से धीरेन्द्र रायकवार के साथ