गरौठा झांसी
एसडीएम टीम पर हमला करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे तीन गिरफ्तार दो फरार
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
कोतवाली गरौठा इंचार्ज राम वकील सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एसडीएम टीम पर हमला करने वाले नाम दर्ज अभियुक्त कहीं भागने की फिराक सूचना मिलते ही कोतवाली इंचार्ज राम वकील सिंह मय स्टाफ के मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी पर बताए गए स्थान पर पहुंच गये एसआई रामकिशोर पाल एस आई जयबीर कांस्टबिल रज्जन कृष्ण कुमार राजेश कुमार पुलिस को देखकर राजदीप बुन्देला ब रबि ने पुलिस पर फायर दिया पुलिस द्वारा एक्शन लेने तीन अभियुक्तों को दबोच लिया गया व रवि पटसारिया व राजदीप बुंदेला मौका पाकर भाग गए जबकी मेहरबान सिंह बुन्देला जीतू बुन्देला बिकाश पटसारिया को मौके से ही पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया ब तीनों को पकड़कर कोतवाली गरौठा ले आए जहां से तीनों अभियुक्तों को धारा 147 148 141 307 के तहत मामला दर्ज करके जेल जिला कारागार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया बाकी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट