• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगई:सरकारी हेडपंप में समर सीबल डालकर कर लिया कब्जा, ग्रामीण तरस रहे बूंद-बूंद पानी को:रिपोर्ट-अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

ब्लॉक बंगरा के ग्राम सिजारा मे ग्राम प्रधान की दबंगई सामने आ रही है जहां पर एक एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं ग्राम प्रधान ने सरकारी हैंडपंपों में समर्सिबल डलवा कर अपने अपने आदमियों को उनके घरों में व्यवस्था करा दी है जिस पर ग्राम के लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जिस पर ग्राम वासियों ने ब्लॉक बंगरा में जाकर इसके बारे में शिकायत भी की वीडियो से जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई इस पर जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया लेकिन सरकार कितनी ही व्यवस्थाएं करें लेकिन प्रशासन वह अधिकारी सरकार की मंशा ऊपर पानी फेरते हुए ग्राम के लोगों को कहीं दूर जाकर खेत पर एक कुआं है जिस पर सारे लोग पानी भरने जाते हैं ग्राम सजारा प्रधान रणवीर सिंह पटेल ने अपने खास आदमियों को हैंडपंपों में समर्सिबल डालकर उनके घरों में व्यवस्था कर दी है बाकी के लोग एक एक बूंद के लिए मोहताज हैं जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ब्लॉक बंगरा में जाकर वीडियो साहब के पास कई बार इसकी शिकायत भी ग्रामवासी कर चुके हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस बाबत ग्रामवासी एकत्र होकर जिला अधिकारी के पास धरने की बात कह रहे हैं
रिपोर्टर
अमित समेले
तहसील मऊरानीपुर

 

Jhansidarshan.in