ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी ,गुरसरांय – विश्वकर्मा भगबान के मंदिर पर दबंगो का अबैध कब्ज़ा ,दबंग किये हुए हे कब्ज़ा पांचाल एबं विष्वकर्मा समाज ने कई बार पुलिस को सूचना दी लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया ,।गुरसराय के गुराई बाजार में प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर पर दबंग लोग अबैध कब्ज़ा किये हुए है जिस पर 5 साल से केश चल रहा है लेकिन कब्जाधारी मंदिर की पूरी जमीन हड़पने की कोशिश में हे जिस पर समाज के लोगो में काफी आक्रोश का माहौल है यहाँ 17 सितम्बर को विष्वकर्मा जयंती मनाई जाती है लेकिन दबंग लोग न तो जयंती मनाने देते है और न ही पूजा पाठ करने देते है अतः मारपीट पर उतारू हो जाते है इसकी शिकायत पांचाल समाज के लोगो ने पुलिस को दी लेकिन अभी तक कोई कार्यबाही नही हुई ,।
रिपोटर ,मुकेश राठौर के साथ संतोष पांचाल की रिपार्ट