गरौठा झांसी
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को बांटी गई सामग्री देखने को मिली खुशी की लहर
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरीब व्यक्तियों को शासन द्वारा हर महीने सूखा राहत योजना के अंतर्गत दी जा रही है किटे जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार को मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के अंतर्गत इसका पूर्ण लाभ दिया जा रहा है जिससे प्रदेश में कोई व्यक्ति जो गरीब हो उसको सरकार द्वारा खाद्य सामग्री दी जाती है सूखा राहत योजना के अंतर्गत इसके पात्र व्यक्तियों को सूखा राहत खाद्य सामग्री का वितरण हर महीने किया जाता है जिससे प्रदेश में गरीबों को भरपेट भोजन मिल सके आज विद्या प्रसाद गुप्ता कोटेदार की दुकान पर गरौठा नगर पंचायत के अंतर्गत गांधी नगर व इंदिरा नगर वार्ड के लोगों को आज नगर पंचायत गरौठा के पार्षदों की देखरेख में सूखा राहत के तहत पात्र व्यक्तियों को सूखा राहत किटो का वितरण किया गया जिसे पाकर इसके पात्र और हकदार गरीब व्यक्तियों के चेहरे खिल गएे इस मौके पर नगर पंचायत पार्षद डीके सोनी पार्षद अनुराग उपाध्याय पार्षद दीपक पांचाल पार्षद महेंद्र कुमार पार्षद कैलाश सोनी अमीन साहब अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट