• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाइक सवार ने फालवार में मारी जोरदार टक्कर गंभीर रूप से घायल:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी 17 जून थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम 6:30 बजे एक मोटरसाइकिल सवार एक फालवर को टक्कर देने पर फालवर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया जब की टक्कर देने वाली मोटरसाइकिल मौके से भागने में सफल रही जिसकी पुलिस तलाश कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एरच में पदस्थ फालवर किशन लाल 42 झांसी पुलिस लाइन के लिए रवानगी पर मोटरसाइकिल Pulsar नंबर यूपी 93 a w 9826 से जा रहा था की एरच पुल निकलते ही आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पूँछ एरच पुलिस के अलावा पहुंची एंबुलेंस से घायल सिपाही को उपचार के लिए मौठ से झांसी रेफर किया गया बताया गया है कि Ghayal फालवर के सिर में गंभीर चोट है

Jhansidarshan.in