ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी 17 जून थाना पूँछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा पुलिस को शराब बेचे जाने की सूचना लगातार दी जा रही थी जिसमैं आज ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को 30 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ दबोच लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मडोरा मैं कुछ दबंग बाहरी लोग उक्त कच्ची शराब को भारी मात्रा में बिकवा रहे है जिसने आज पुलिस ने हरि सिंह पुत्र रामचरण ,करण सिंह पुत्र छदामी .,निवासी टोड़ी मढ़इयन थाना पूछ ने बताया की जगत सिंह ,लाखन सिंह ,द्वारा कच्ची शराब बेच रहे है पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेज दिया