ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समथर (झांसी) :-जहां एक और सरकार के द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाई जा रही है, वहीं खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन का कारोबार जोरों से कार्य किया जा रहा है, वही थाना समथर क्षेत्र की ग्राम संजोखरी के पास बालू से भरा ट्रैक्टर अवैध खनन कर तेजी से दौड़ रहा था, जो कि पुलिस प्रशासन की भय के कारण अनियत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया, वही ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर की जान बचाई, ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि बालू से भरा ट्रैक्टर ट्राली समथर से नहर की पटरी से होकर बाईपास संजोखरी के पुल के पास पहुँचा और अनियंत्रित होकर खाई में जाकर बुरी तरह ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया, और चारों पहिया ऊपर हो गए, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बालू में दवे ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, वही जिला की अधिकारियों के द्वारा अवैध खनन को लेकर शिकंजा कसा जा रहा, लेकिन खनन माफिया बुलंद होकर अवैध खनन कर रहे है अब देखना होगा कि जिला के अधिकारियों के द्वारा क्या फर्राटे भरते हुए अवैध बालू बिना नंबर के ट्रैक्टरों पर लगाम कसी जाती है या फिर इसी प्रकार खनन माफियाओं के द्वारा परिवहन होता रहेगा और अवैध बालू का कारोबार जोरों पर होता रहेगा
रिपोर्ट
यशपाल सिंह