ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाॅसी थाना मोठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर चौहान पेट्रोल पंप के निकट हाईवे किनारे लगभग 3 दिन पुरानी सड़ी गली लाश मिली, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी,
मामला झांसी जिले के थाना मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट का है, जहां हाइवे के किनारे झाड़ियों में लगभग तीन दिन पुरानी सड़ी गली लाश मिली, जिसकी सूचना पूर्व विधायक के साले अनिल यादव ने उक्त पूरे मामले की सूचना तुरंत संबंधित मोंठ थाना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, ऐसे में एक बड़ा सवाल होता है कि पुलिस रात दिन हाईवे पर पेट्रोलियम करती है, लेकिन उसकी नजर नहीं पड़ी, वही संबंधित हल्का इंचार्ज सड़ी गली लाश से मुंह मोड़ते नजर आए, वहीं इस पूरे मामलेे की जाानकारी पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के साले अनिल यादव ने देतेेे हुए बताया कि उन्हें जैसे ही खेत में लाश पड़े होने की जानकारी मिली तो उन्होंने मौकेेे पर पहुंचे व संबंधित थाना की पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, इस पूरे मामले की जानकारी मोंठ सीओ आशा पाल ने जानकारी देते हुुये बताया कि मोंठ हाइवे पर झाड़ियों में एक लाश मिली है, और लाश को देखकर लग रहा है कि लाश लगभग तीन दिन पुरानी है, उन्होंने बतायाा कि उसकी हत्या करके यहाँ रखा गया है, उसकी जांच की जा रही है उसके पास से एक डायरी मिली है, जिसमें मिलन कुमार अंधेरी वेस्ट मुम्बई लिखा उक्त लाश के बारेे छानबीन जारी है,