ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – विद्युत में आए दिन हो रही गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ता परेशान बने हुए हैं इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा लगातार विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी विद्युत में सुधार आता नजर नहीं आ रहा है जिसमें कभी फीडर खराब कभी जीन तारों का टूटना आम बात हो गई है जिसने भीषण गर्मी बा जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए विद्युत आंख मिचोली कोढ़ में खाज का काम कर रही है दिन भर की उमस से त्रस्त विद्युत उपभोक्ता मुंह मांगी कीमत चुकाई जाने के बावजूद भी विद्युत का सुचारु रुप से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं इसी क्रम में ग्राम सराय में बना विद्युत सब स्टेशन में लगे 4 फीडर मशीनों में से सिर्फ एक ही मशीन काम कर रही थी जिसके फूक जाने के कारण क्षेत्र में लगभग 20 घंटे बाद बुधवार दोपहर में विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकी वही रात्रि के टाइम में हो रही कटौती से लोग हलाकान बने हुए हैं विद्युत व्यवस्था दूसरे दिन बुधवार को दोपहर तक पूर्ण रूप से ध्वस्त रही जिसको लेकर ग्रामीण भारी परेशानियों से जूझते नजर आए इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था में विभागीय अधिकारियों से उक्त फीडर को दुरस्त रखे जाने की मांग की जिससे भीषण गर्मी तथा मच्छरों आदि से लोग बचाव कर सकें तथा विद्युत पर आधारित लोगों के कार्य प्रभावित ना हो।