• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंग क्रेशर संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध खनन जारी, सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

दबंग क्रेशर संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध खनन सरकार को करोड़ों के राजस्व की हानि

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

ग्राम चौकरी में आराजी संख्या 1127 इसकी लीज का समय मार्च 2016 में समाप्त हो गया था लेकिन Dabangg क्रेशर संचालक द्वारा तब से अब तक लगातार अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 10 एकड़ पहाड़ी में अवैध खनन किया जा रहा है इसी तरह ग्राम हबूपुरा के आराजी संख्या खंड 2 / 115 में भी लगभग 8 एकड़ पहाड़ी पर धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है इसलिए की अवधि मार्च 2016 में समाप्त हो गई थी शासन ने ग्राम हबूपुरा के लिए नए पट्टा हेतु विज्ञप्ति निकाली थी जिस की प्रतिक्रिया अभी चल रही है प्रक्रिया पूर्ण होने में अभी 2 माह का समय लग सकता है लेकिन तब से अब तक क्रेशर संचालकों द्वारा बड़ी मशीनों से पहाड़ियां तुडवाई जा रही हैं हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार ग्राम वासियों ब पट्टाधारकों में समझौता हुआ था कि खनन कार्य मजदूरों से कराया जाएगा विस्फोट का प्रयोग नहीं किया जाएगा लेकिन सारे समझौते हवा-हवाई है क्रेशर संचालक द्वारा उस समझौते को कोई महत्व नहीं दिया गया जिसकी वजह से क्रेशर संचालकों द्वारा मोटी कमाई कर सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगाया जा चुका है चौकरी व हबूपुरा के लोगों ने जिलाधिकारी झांसी से चल रहे अवैध खनन की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in