गरौठा झांसी
अवैध खनन भी कर रहे हैं और खेत में से बालू के ट्रैक्टर भी निकाल रहे हैं मना करने पर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
अवैध खनन भी कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे गरौठा ग्राम मोती कटरा निवासी सुंदर पुत्र भुले अहिरवार ने आज उप जिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मोतीकटरा मैं प्रार्थी का खेत है जिसमें दबंगों के द्वारा दिन रात धसान नदी से अवैध असलाहों के बल पर अवैध खनन कर रहे हैं उक्त बालू माफिया जबरन प्रार्थी की भूमि धरी की भूमि से होकर अपने ट्रैक्टर निकालते हैं जिससे प्रार्थी की भूमि बर्बाद हो गई मना करने पर दबंग बालू माफिया प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हैं व मना करने पर जान से मारने कि धमकी दे रहे है बालू का अवैध खनन दिन रात चलता है जिससे शासन को लाखों रुपए की क्षति प्रतिदिन हो रही है वह बड़ी मात्रा में अवैध बालू खनन किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग मोती कटरा गांव के हैं कुछ बालू माफिया बाहर के हे प्रार्थी ने आज उप जिलाधिकारी गरौठा से न्याय की गुहार
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट