प्रधान ने एसडीएम से की कोटेदार की शिकायत
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। पात्र गृहस्थी राशनकार्डो से ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी नाम हटाने को लेकर कोटेदार ने गाली गलौज कर दी । पीड़ित प्रधान ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम धंगवा निवासी रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा को दिये शिकायती पत्र में बताया कि गाँव मे 365 कार्ड पात्र गृहस्थी व 48 राशनकार्ड अन्त्योदय है । सत्यापन के दौरान मालूम हुआ कि 42 ऐसे कार्ड है जिन से किसी को कोई लेना देना भी नहीं है साथ ही कई मृतको के कार्ड भी कोटेदार अपने पास रखे है । बताया कि जब कोटेदार से राशनकार्ड के बारे मे पूछा तो कोटेदार अशोक कुमार ने गाली गलौज कर दी । साथ ही आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा लगातार प्रधान के विकास कार्य के खिलाफ फर्जी शिकायती पत्र देता रहता है । जिससे विकास कार्य मे बाधा उत्पन्न होता है । ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से पत्र के दौरान मांग की कि गांव में उपलब्ध राशनकार्डो का सत्यापन कराये । ताकि सरकार से आ रहे राशन का दुरुपयोग न हो ।