• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मानवता शर्मसार:आस्था के नाम पर महिला के साथ गैंगरेप:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रैकवार

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

मोठ झांसी थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा में आस्था के नाम पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसमें झाड़-फूंक कराने गई महिला के साथ तांत्रिक व उसके साथी द्वारा गैंगरेप किया गया। जिसकी शिकायत महिला ने सम्बन्धित थाना पॅछ पुलिस को दी पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

मामला झांसी जिले के तहसील मोंठ क्षेत्र के अंतर्गत थाना पूॅछ के ग्राम काशीपुरा का है। जहां ग्राम मबूसा  निवासी एक महिला तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने ग्राम काशीपुरा गई थी। जहां तांत्रिक व उसके एक साथी द्वारा मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने संबंधित थाना पूॅछ की। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जब इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाना के थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी से बातचीत करके मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि ग्राम मबूसा की महिला झाड़-फूंक कराने ग्राम काशीपुरा गई हुई थी, तभी तांत्रिक वापस के साथी द्वारा महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला ने ताॅत्रिक समेत दो लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस उक्त महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
Jhansidarshan.in