चोरो के होंसले बुलंद ,एरच रोड़ स्थित s b i के एटीएम से की गई एटीएम कार्ड की हेराफेरी ,कैमरे में कैद हुई तस्बीर ।
गुरसरांय मामला झाँसी की तहसील गरौठा के कस्बा गुरसरांय का है यहाँ 14,05,2018 को 10 बजे राजेश पटेल पुत्र स्वामी प्रशाद निबासी सुट्टा तहसील गरौठा जिला झाँसी । एरच रोड़ स्थित s b i के एटीएम से पैसे निकालने आये और बो पैसे निकालने लगे तभी बहा खड़े दो अपरचित लड़को ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उन्हें पता भी नही चला बो लोग बहा से चले गए कुछ देर बाद उन लड़कों ने रेबन थाना तोडिफतेहपुर एटीएम से 3000 रुपये निकाले इसके बाद 11,02 बजे 10000 रुपये मऊरानीपुर से निकाले फिर एक मिनेट के बाद उसी एटीएम से 7000 रुपये निकाले ,इन लड़को की तस्वीर एटीएम में लगे c c t v कैमरे में कैद हो गयी c c t v की फुटेज निकलबा ली गयी फिर भी पुलिस कुछ नही कर रही है l आपको बता दे कि कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था ,लेकिन आज के समय मे गुरसरांय को सोने की चिड़िया माना जा रहा है क्योंकि यहाँ के लोगो के पास बहुत पैसा है इसलिए तो यहाँ आये दिन चोरी ब लूट होती रहती है l यही बजह है कि यहाँ दूर दूर से चोर ब लुटेरे लूट करने आते है और अपने मकसद में कामयाब होते ही यहाँ से निकल जाते है और पुलिस हबा में तीर मारती दिखाई देती है l आपको ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले गुरसरांय में भोपाल जिले के दो लड़के लूट करने आये थे उन्होंने दिन में ही सर्राफा ब्यापारी रमेश सोनी की दुकान में लूट की और लूट कर भागने लगे लेकिन लड़कों की बदनसीबी थी कि बो भागते समय गिर गए और पब्लिक के हाथों पकड़े गए पब्लिक ने लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हबाले कर दिया l पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया l
लेकिन यहाँ के ब्यापरियो का कहना है कि आखिर कौन सी बजह है कि गुरसरांय के ब्यापरियो को ही टारगेट बनाया जाता है इसका पता अभी तक नही चल पा रहा है l