घर जा रहे व्यापारी को तमंचे की नोक पर लूटा
ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षे़त्र में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यावसायी को रास्ते में रोक कर तमंचे की नोक पर लूट लिया। व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलास की किन्तु सफलता नहीं मिली। लगातार दो दिन से हो रही लूटपाट की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
राठ कोतवाली के ग्राम टोला निवासी मनोज सर्राफा का काम करता है। वह कसबे में सोने चांदी की दुकान किये है। बताया कि बीते रोज अपनी दुकान बंद कर अपने गांव टोला औंता जा रहा था। तभी रास्ते में औंता मोड़ कुईया के पास तीन बाइक सवार बदमाश मिले। जिन्होंने उसे रोक कर तमंचे की नोक पर लूटपाट की। बताया कि बदमाशों ने उसकी जेब में पड़े चार हजार पांच सौ रूपये व एक मोबाइल लूट लिया। बदमाशों के भाग जाने पर लुटे पिटे व्यापारी ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना पाकर जब तक कोतवाली पुलिस पहुंची आरोपी वहां से भाग चुके थे। इसी तरह औंता गांव निवासी अरविन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार की रात वह बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी औंता मोड़ के पास अपाचे बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने अवैध असलहे की नोक पर उसकी जेब में पडे़ रूपये व मोबाइल छीन लिया।