सफाई कर्मियों व युवकों के बीच हुई मारपीट
ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ में नाला सफाई के दौरान गंदगी पड़ने पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों की पिटाई कर दी। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा करते हुए कोतवाली में तहरीर दी।
राठ नगर पालिका परिषद द्वारा बरसात से पहले नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिससे बरसात में जलभराव की समस्या से कुछ निजात मिल सके। बुधवार को नगर पालिका का सफाई कर्मचारी पवन अपने साथियों के साथ कुर्रा रोड पर डा. पस्तोर के मकान के पास नाले की सफाई कर रहा था। तभी नाले से निकली गंदगी वहां पर बैठे युवक पिंटू पर जा गिरी। यह देख पिंटू भड़क उठा तथा विरोध जताया। जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद होने पर पिंटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारी को पीटने लगा। साथी को पिटा देख अन्य सफाई कर्मचारी पहुंच गये तथा दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिंटू व शीबू को अपनी हिरासत में ले कर कोतवाली ले आई। सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मारीपट की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।