• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खेत में लगी आग से जले सिंचाई के पाइप:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक खेत में बनी झोपड़ी में आग लग गई। आग से झोपड़ी में रखा आठ कुन्तल गुड़ सहित खेत में पड़े सिंचाई वाले प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गये।
सैदपुर गांव निवासी मातादीन द्विवेदी अपने खेतों में अन्ने की फसल किये हुए है। बताया कि गन्ने से गुड़ बनाने के लिये लगाई गई भट्टी से निकली चिंगारी ने खेत में आग लगा दी। आग बड़ते हुए खेत में बनी झोपड़ी तक पहुंच गई। जानकारी होने पर एकजुट हुए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मसक्कत के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया। किन्तु जब तक आग बुझाई जाती खेत में रखे सिंचाई के चालीस पाइप जल कर खाक हो गये। वहीं झांेपड़ी जलने से उसमें रखा आठ कुंतल गुड़ भी जल गया। लेखपाल सुरेश यादव ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। पीड़ित ने बताया कि आग से उसे करीब पचास हजार रूपये से ज्यादा की छति हुई है।

Jhansidarshan.in