ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ कसबे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर डिप्टी सीएमओ डा. आर.पी. वर्मा जमकर भड़के। इंजेशन रूम की टेª में लेविलिंग न होने पर फार्मसिस्ट को खरीखोटीं सुनाईं। साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए अस्पताल में घूम रहे मेडिकल स्टोर के दलाओं को वहां से भगा दिया।
अस्पताल की व्यवस्थायें परखते हुए डिप्टी सीएमओ डा. आरपी वर्मा ने स्टाप की जमकर क्लास ली। इंजेक्शन रूम में गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिये। इमरजेंसी ट्रे में लेवलिंग न होने तथा दवाईयों की लिस्ट न होने पर फार्मसिस्ट को जमकर लताड़ लगाई। अस्पताल में बारह आक्सीजन सिलैण्डरों में से सिर्फ दो में गैस है। बाकी के दस सिलैण्डर खाली रहने पर नाराजगी जाहिर की। बताया कि सरकारी आवास में रह रहा चौकीदार काफी जगह में सब्जी लगाये हुए है। मरीजों के लिये पेयजल व्यवस्था में लगे पाइप को निकाल कर वह सब्जियों की सिंचाई करता है। इसी तरह अस्पताल में तैनात दो वार्ड व्वाय भी सरकारी आवासों में अव्यवस्था फैलाये हैं। करीब छह माह पहले तीनों को नोटिश दिया गया था किन्तु उन्होंने कोई सुधार नहीं किया। जिस पर दोबारा नोटिस देते हुए पांच दिन का समय दिया गया है। यदि पांच दिन में अनियमितायें समाप्त नहीं हुई तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।