ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
अपने पति के साथ बाइक से जा रही एक महिला सड़क पर उछल कर गिरी। घायलावस्था में परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी भगत सिंह राजपूत अपनी पत्नी फूला रानी 55 वर्ष के साथ बाइक से अपनी रिस्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने उरई जा रहा था। राठ उरई मार्ग पर रिहुंटा चौकी के पास बने ब्रेकर में अचानक बाइक उछलने पर महिला सड़कर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।