ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा झांसी
गरौठा तहसील क्षेत्र के मऊरानीपुर रोड पर आज झावर सरकार मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल पेड़ से जा भिड़ी जिसमें गाड़ी चालक टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लिधौरा निवासी मोहित पुत्र विश्वनाथ उम्र 18 वर्ष अपनी मोटर मोटरसाइकिल यूपी 93 w 0 628 तेज रफ्तार से चला रहा था जिस कारण उसकी मोटरसाइकिल गरौठा मऊरानीपुर मार्ग पर झाबर के मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना किसी राहगीर ने डायल 100 गरौठा को सूचना दी डायल 100 पभारी योगेंद्र कुमार यादव चालक सत्य प्रकाश अहिरवार नारायण सिंह होमगार्ड मौके पर जा पहुंचे तथा घायल को नवीन स्वास्थ्य केंद्र गरोठा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर उसे झांसी के लिए रेफर कर दिया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट