• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आंधी के कहर से एक की मौत, चार घायल:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

शनिवार देर शाम आई जोरदार आंधी के कहर में दो बाइकें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इन दुर्घटनाओं में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घालयों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो की हालत नाजुक होने से उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया।
कोतवाली के ग्राम नौहाई निवासी मुकेश पुत्र कल्लू, मुलायम सिंह पुत्र हरीराम व तुलाराम पुत्र कल्लू अहिरवार बाजार से खरीददारी करने आये थे। शनिवार की शाम तीनों वापस अपने गांव जा रहे थे। राठ महोबा मार्ग पर पोष्टमार्टम हाउस के पास अचानक आंधी की चपेट में आकर बाइक असंतुलित होते हुए सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे व तीनों घायलों को अस्पताल ले कर गये। जहां पर तैनात डाक्टर ने मुलायम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुकेश व तुलाराम की हालत नाजुक होने पर दोनों को मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायल तुलाराम की चचेरी बहन सावित्री पुत्री नवल किशोर का रविवार को विवाह है। जिसकी खरीददारी करने तीनों बाजार आये थे। दूसरी घटना में जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहरा निवासी लवकुश पुत्र चन्द्रशेखर व अभिनन्दन पुत्र भगवान सिंह बाइक से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में आंधी से टूटे पेड़ में बाइक टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Jhansidarshan.in

You missed