राठ (हमीरपुर) उरई मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे पति की मौके पर दर्दनाक मोत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिये झांसी रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार शाम महोबा जनपद के सुगिरा गांव निवासी सीताराम गुप्ता अपनी पत्नी ममता गुप्ता के साथ बाइक से आ रहा था। रास्ते में मंगरौठ मोड़ के पास एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पति पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल गोहाण्ड ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी ममता को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा