ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ (झाँसी) राजमार्ग पर एक ट्रक किसी अज्ञात ट्रक से टकरा जाने के कारण चालक गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को उपचार के लिए भेज दिया प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 12:30 बजे ट्रक नंबर यूपी 75 एम 42 68 जो ईटा से भरा झांसी की तरफ जा रहा था आगे चल रहे किसी ट्रक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लेने पर ईटा से भरा ट्रक पीछे जा टकराया टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसका चालक जसवंत सिंह पुत्र भुवन लाल पुखराया भोगनीपुर घायल हो गया पुलिस द्वारा उसे उपचार के लिए भेजा।
रिपोर्ट- दयाशंकर साहू