• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाजार में बिकने जा रहा तम्बाखू मिश्रित गुटखा हुआ बरामद :रि.नेहा वर्मा ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

बाजार में बिकने जा रहा तम्बाखू मिश्रित गुटखा हुआ बरामद :रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

नगर में अवैध रूप से चल रहे गुटखा के कारोबार पर स्थानीय पुलिस ने मामूली कारवाही की । पुलिस बाजार में बिकने जा रहे एक बोरी गुटखा को जप्त कर लिया ।
कोतवाली पुलिस ने एक बाइक पर अवैध रूप से तम्बाखू मिश्रित गुटखा ले जा रहे युवक को दबोच कर गुटखा को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह जलालपुर थाने के बिलगांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र रमाशंकर गुप्ता बाइक पर गुटखा की बोरी लेकर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा गुटखा बरामद होने पर उसे पूंछतांछ के लिये हिरासत में ले लिया। बताया कि बोरी में गोल्ड धोनी प्रीमियम ब्रान्ड गुटखा की 6 थैलियां बरामद हुईं जिसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है ।

Jhansidarshan.in