झाँसी। जनपद की सदर थाना पुलिस ने आज छापामार कार्यवाही के दौरान हार जीत की बाजी लगा रहे छः जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हजारों रुपये की नकदी भी बरामद की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सदर बाजार थानाध्यक्ष लोकेंद्र त्रिपाठी मय हमराही सहित बताये गये स्थान खिरकपट्टी पर छापामार कार्यवाही के दौरान जुआ खेल रहे छः जुआरियों संतोष कुमार श्रीवास पुत्र स्व बाबूलाल निवासी बाहर सागर गेट, मो उस्मान पुत्र नजीर निवासी छनियापुरा, चाँद खान पुत्र सिद्दीकी अकबर निवासी बाहर सैयर गेट, राजू खटीक पुत्र किशनलाल निवासी डडियापुरा, तंजीत पुत्र भगवानदास निवासी सैयर गेट, वीरेंद्र रायकवार पुत्र हरीलाल निवासी छनियापुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 52 हजार रुपये की नकदी सहित ताश के पत्तों को भी बरामद किया है। पुलिस उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी । जहाँ उनके विरुद्ध सदर थाना पुलिस द्वारा सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट-=आयुष साहू