• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी के सदर थाने में भाजपा समर्थकों ने दिखाई सत्ता की हनक, तोड़फोड़ के बाद थानाध्यक्ष सस्पेंड:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी के सदर थाने में भाजपा समर्थकों ने दिखाई सत्ता की हनक, तोड़फोड़ के बाद थानाध्यक्ष सस्पेंड:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । अपने आप को अनुशासित कहने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनुशासन उस वक्त देखने को मिला जब वह थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करते नजर आये। आज पूरे प्रदेश और देश सहित झाँसी जनपद भी होली के रंग में रंगा हुआ था । स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यस्था मद्देनजर रख नगर के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजरे गड़ाएं हुए बैठीं । ऐसा करना आज सदर बाजार थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया । जिसके चलते सत्ता के दबाब में एसएसपी ने उनके सस्पेंड का फतवा जारी कर दिया ।
सदर बाजार थाना क्षेत्र में आज होली का रंग जमा हुआ था । सदर थानेदार ज्ञानेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हुए क्षेत्रीय गस्त पर निकले हुए थे । इसी दौरान होली का जश्न मना रहे बच्चे एक दुसरे में गुब्बारे मार रहे थे । जिनको सदर थाना एसओ ने ऐसा करने से मना किया। पास में खड़े आरएसएस कार्यकर्ताओं को थानेदार की यह बात पसन्द नहीं आयी और थानेदार तथा आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गयी । मामले को बढ़ता देख थानाध्यक्ष सभी को थाने ले आये । वही सूचना मिलते ही एसपी सिटी देवेश पांडे भी थाना सदर पहुँच गये। जहाँ पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को समझाते हुए उनके गुस्से को शांत किया और सभी आरएसएस कार्यकर्ता वापस लौट गए । सूचना मिलते ही भाजपा के सदर विधायक रवि शर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँच गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही समय बाद पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ थाने आ गए और थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखने तथा उनकेे सस्पेंड होने की मांग करने लगे। देखते ही देखते पूर्व मंत्री के समर्थक सत्ता की हनक में चूर होकर अपना आपा खो बैठे और थाना परिसर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। देखते ही देखते समर्थकों ने थाना परिसर के फर्नीचर, गमले, टीवी सहित अन्य सामान तोड़ दिया। वही थाना पुलिस मूकदर्शक बन कर यह तमाशा देखती रहीं और उनकी किसी को रोकने की हिम्मत नहीं हुई । सूचना पर झाँसी के समस्त आला अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये और डीएम, डीआईजी, एसएसपी सहित अन्य अधिकारी सदर थाना पहुँच गये। भाजपा समर्थकों के बढ़ते गुस्से को देख एसएसपी जे के शुक्ला को तत्काल सदर थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के सस्पेंड का फतबा जारी करना पड़ा। तब जाकर कहीं भाजपाइयों का गुस्सा ठंडा हुआ। वही थाने में तोड़फोड़ करने वाले करीब आधा सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।

 

Jhansidarshan.in

You missed