• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अभी अभी,पुरानी रंजिश के चलते यूनिवर्सिटी पर व्यापारी युवक को मारी गोली,मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती

अभी अभी,पुरानी रंजिश के चलते यूनिवर्सिटी पर व्यापारी युवक को मारी गोली,मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती
झांसी \ होली के पावन पर्व पर छोटी मोटी बुराइयां अक्सर देखी जाती हैं और लोग बाग झगड़ते रहते हैं l लेकिन फिर प्यार से गले मिलकर एक दूसरे के गिले शिकवे भूल जाते हैं l कभी-कभी पुरानी रंजिश में भी बाहर निकल कर आ जाती हैं l बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पास गुरसराय निवासी एक युवक को गोली मारी गई l
झांसी l गुरसराय निवासी रामगोपाल के पुत्र राहुल नायक झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास गुमनावारा
क्षेत्र में किराए से रहता हैं l राहुल की ट्रेवल का कारोबारी हे जिसमें कई प्रकार की गाड़ियां चलती हैं l बताया गया है कि राहुल की पुरानी रंजिश जीतू यादव, जय हिंद यादव और सचिन उर्फ़ सोनू से चल रही थी अभी कुछ समय पहले मारपीट भी हुई थी जिस पर राजीनामा हुआ था l आज होली के समय राहुल अपने किसी निजी काम से यूनिवर्सिटी के गेट के सामने से निकल रहे थे तभी लगभग आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी l मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों की मदद से मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया वहां राहुल का इलाज इमरजेंसी के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है l

neeraj sahu

 

Jhansidarshan.in

You missed