एरच (झांसी)| शिक्षा जीवन का सबसे बढ़ा हथियार होता है और बगेर शिक्षा के जीवन में निखार नहीं आ सकता यह बात आज कस्बा एरच स्थित नवीन गल्ला मण्डी में आयोजित संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व एमएलसी तिलकचन्द्र अहिरबार ने कही उन्होने कहा संत गाडगे जी ने शिक्षा को एैसी कुल्हाड़ी बताया जो अज्ञानता रूपी पेड़ को काट सकती है उन्होने बताया की परिबर्तन ही इस संसार का नियम है उन्होने कहा आज देश के हालात बद से बदतर हो रहे हैं और देश में गरीबी लगातर अपने पैर पंसार रही है जबकि अमीर लोग देश से पैसा लेकर भाग रहे हैं ।
इस मौके पर रज्जन सिंह , हीरालाल, मुन्नालाल, प्रकाश, घनाराम, महीपत, मुन्ना, राजेन्द्र पार्शद, नाथूराम, अर्जुन, एवं समस्त श्रीबास समाज के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
शिक्षा जीवन का सबसे बढ़ा हथियार… तिलकचन्द्र — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी