• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी की ट्रैवल कंपनी की कार, चालक मृत मिला ललितपुर में, कार मिली राठ की काशीराम कालौनी में और फिर : रिपोर्ट नेहा वर्मा

जिला हमीरपुर के राठ तहसील में आज एक अज्ञात गाड़ी राठ के काशीराम कॉलोनी के सामने पढ़े एक खाली मैदान में जहां पर रिटायर फौजी का मकान है उस मकान के पीछे सुबह 5:00 बजे करीब किसी ने वहां पर एक अज्ञात गाड़ी खड़ी कर दी जिसका नंबर यूपी 93 ए आर 27 02 बताया जा रहा है जब इसका पता वहां पर रहने वाले फ़ौजी को चला तो उसने तो उसने पहले गाड़ी को देखा जब उसमें कोई दिखाई नहीं दिया तो फौजी ने तुरंत थाने में फोन द्वारा खबर कर दी थाने में दी गई जानकारी के मुताबिक बिना देर किए हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई गाड़ी का लॉक लगा हुआ था जब गाड़ी को खोलकर देखा तो गाड़ी के अंदर काफी खून लगा हुआ था पुलिस को जिसमें किसी क्राइम की भनक आने लगी पुलिस ने बगैर देर किए गाड़ी में पड़े कार्ड के नंबर पर फोन किया तो पता चला की गाड़ी झांसी जिले की वाकई ट्रैवल्स की है पुलिस ने जब इसकी जानकारी लगाई तो वहां पर ट्रेवल एजेंसी है बताया कि यह गाड़ी उनका ड्राइवर ,भगवान दास लेकर गया था जिसकी बॉडी ललितपुर में मृत अवस्था में मिली और गाड़ी को अज्ञात लोग लेकर फरार हो गए और यह गाड़ी अब जाकर राठ मैं पाई गई पुलिस इसकी जांच में लग गई है ,

रिपोर्टर नेहा वर्मा Edit Dherendra Raykwar

Jhansidarshan.in

You missed