प्रदीप यादव / डा0 एन.के मौर्य
यहाँ 10.30 बजे तक लटकता है ताला, छात्र करते हैं टीचरों का इन्तजार
वजीरगंज (गोण्डा) उच्च स्तरीय शिक्षा को लेकर एक तरफ जहाँ योगी सरकार अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक का पेच कस रही है, वहीँ शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय कादीपुर मे सभी निर्देशों को ताक पर रख कर शिक्षा का मखौल उड़ाया जा रहा है, जहाँ सुबह 10.30 बजे तक ताला लटकता मिलता है जबकि छात्र छात्राएं स्कूल के बाहर टीचरों का इंतजार करते रहते हैं। यहाँ के प्रिंसिपल को न तो योगी सरकार के निर्देशों का डर है और न ही उच्चधिकारियों के गाज गिरने का खौफ है।
उच्च शिक्षा को लेकर एक तरफ जहाँ सरकार द्वारा आये दिन क्षेत्र के लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों व रैलियों द्वारा शिक्षा के प्रति स्कूल चलें हम व पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी का नारा लगवाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीँ चर्चा के मुताबिक़ जब पता चला कि शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय कादीपुर मे प्रधानाध्यापक व टीचरों द्वारा पढ़ाई को लेकर घोर लापरवाही की जाती है, जिसे ध्यान में रखकर जब शुक्रवार को उक्त विद्यालय का सर्वे किया गया तो सच्चाई खुलकर सामने आ गयी, वहां देखने को मिला कि 10.15 बजे विद्यालय के दरवाजों पर ताला लटका हुआ था, सभी बच्चे बैग लेकर स्कूल खुलने का इन्तजार कर रहे थे, इसी बीच कक्षा 5 व कक्षा 4 के कुछ छात्रों से हमारी मुलाक़ात हुई, जिनका कहना था कि प्रधानाचार्य श्री शिव नारायण पाठक व सहायक अध्यापिकाएं यहाँ आये दिन देर से आती हैं, और हम लोगों को यूँ ही इन्तजार करना पड़ता है। ऐसे में यहाँ पढ़ने वाले गरीब वर्ग के छात्र छात्राएं किस प्रकार शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे, यह भारी समस्या का विषय है।